शाश्वत स्कूल, भाटागांव में राष्ट्रीय गणित एवं विज्ञान दिवस के अवसर पर एकदिवसीय व्याख्याता कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार–भाटापारा संजय गुहे के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक जिला

बलौदाबाजार–भाटापारा रामावतार वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों के रूप में मोहन चंद्राकर, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी (रायपुर), वर्षा शर्मा, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा (बलौदाबाजार), संतोष पटेल, व्याख्याता सेजस बोरसी (कसडोल), आशीष कुमार तिवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहिल्दा (बलौदाबाजार) सहित रविकांत वर्मा, गिरीश पटेल, गिरीश साहू, केशव पटेल, रूपनारायण साहू, लोकेश कुमार गुप्ता, हेमंत साहू, निधि शुक्ला, गीता कश्यप, परमानंद ठाकुर, संतोष डड़सेना, कृष्ण कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
लगभग 100 व्याख्याताओं की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए गए, जिनमें गणित एवं विज्ञान के नवीनतम विकास और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सहायक जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. पटेल का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया




