कोरबा: रिटायर्ड ASI के सूने मकान से 10 लाख के जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। शहर में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सीएसईबी कॉलोनी में स्थित रिटायर्ड उपनिरीक्षक (एएसआई) गलेटबिन कुमार के सूने पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया और लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने‑चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
जानकारी के अनुसार, परिवार किसी अंतिम संस्कार में शामिल होने पिथौरा गांव गया हुआ था। घर का ताला लगाकर उन्होंने चाबी पड़ोसी और एक रिश्तेदार को सौंप रखी थी। देर रात रिश्तेदार जब घर में सोने के लिए पहुँचा तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और आलमारी से गहने गायब हैं।
पीड़ित ने चोरी की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात न केवल पीड़ित परिवार के लिए बल्कि स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा की चिंता और भय का कारण बनी हुई है।




