Uncategorized
कवर्धा,,,,कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने फहराया तिरंगा ध्वज

कवर्धा, 26 जनवरी 2026। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने तिरंगा ध्वज फहराया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उनको नमन किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रदेश और देश के हित में कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार पोयाम, श्री नरेन्द्र कुमार पैकरा, सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।




