कवर्धाक्राइममध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

गला दबाकर एवं कीटनाशक दवा पिलाकर की गई हत्या का थाना लोहारा पुलिस ने किया खुलासा – आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

थाना लोहारा पुलिस द्वारा त्वरित, सूझबूझपूर्ण एवं पेशेवर कार्रवाई करते हुए गला दबाकर तथा कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस टीम ने संदेहास्पद परिस्थितियों की बारीकी से जांच करते हुए न केवल हत्या का पूरा घटनाक्रम उजागर किया, बल्कि आरोपी द्वारा शव को सेप्टिक टैंक में छुपाकर सबूत मिटाने के किए गए प्रयास का भी सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए।

प्रकरण का विवरण

प्रार्थी भोजराम पटेल पिता जहल राम पटेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी बांधाटोला थाना सहसपुर लोहारा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कामनी निषाद (उम्र 20 वर्ष), निवासी चैतुखपरी थाना मोहारा, जिला राजनांदगांव को हैदराबाद से प्रेम संबंध के चलते शादी करने हेतु अपने गांव लाया था। दिनांक 07 नवंबर 2025 को वह बिना बताए कहीं चली गई। प्रार्थी की सूचना पर 12 नवंबर 2025 को थाना सहसपुर लोहारा में गुम इंसान क्रमांक 38/25 दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गई।

तलाश के दौरान प्रार्थी के परिजनों से प्राप्त विरोधाभासी जानकारी एवं संदिग्ध तथ्यों के आधार पर पुलिस ने प्रार्थी के पिता जहल पटेल को पूछताछ में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसका बेटा कामनी निषाद से प्रेम करता था, किंतु लड़की अन्य जाति की होने से वह इस संबंध को स्वीकार नहीं करता था। इसी द्वेषवश उसने कामनी निषाद की गला दबाकर तथा कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या करने तथा शव को अपने घर के सेप्टिक टैंक में छुपाने की बात कबूल की।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।

आरोपी से मेमोरेंडम कथन प्राप्त करने के उपरांत थाना स्टाफ, गवाहों तथा एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सेप्टिक टैंक को तोड़वाकर गुमशुदा कामनी निषाद का शव बरामद किया गया तथा शव को मर्ग पंचनामा की विधिवत कार्रवाई में लिया गया।

आरोपी की निशानदेही पर कीटनाशक 505 का डिब्बा भी बरामद किया गया। आरोपी जहल पटेल पिता गंधक पटेल, उम्र 50 वर्ष, निवासी बांधाटोला के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 264/2025, धारा 103(1), 238(ख) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रशंसनीय भूमिका

इस उत्कृष्ट कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, एफएसएल टीम, सहायक उपनिरीक्षक बलदाउ भट्ट तथा थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम की तत्परता, सतर्कता, तकनीकी दक्षता एवं पेशेवर प्रतिबद्धता सराहनीय रही।

पदमराज ठाकुर

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Sorry! Could not copy!