कबीरधाम जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस

उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कवर्धा के मुख्य समारोह में तिरंगा ध्वज फहराया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन किया
कवर्धा, 26 जनवरी 2026। कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. कॉलेज) मैदान में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में तिरंगा ध्वज फहराया। मंत्री श्री देवांगन ने रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे़। उन्होंने तिरंगा ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली तथा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर “वंदे मातरम्” रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह, डीएफओ श्री निखिल अग्रवाल सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
समारोह स्थल पर जिले के शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के स्कूली बच्चों ने देश भक्ति, लोक कलाओं, लोक गीतों और लोक परंपराओं पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित झांकिया निकाली गई तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिस्त पत्र दिया गया। परेड की विभिन्न टुकड़ियों ने देश भक्ति की धुन पर कतारबद्ध होकर सधे हुए कदमों में अनुशासनशीलता के आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल, नगर सेना के जवानों ने हर्ष फायर किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11 परेड दलों ने परेड कंमाडर श्री पुष्पेन्द्र सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्री त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मंच संचालन श्री अवधेश श्रीवास्तव एवं श्रीमती मीरा देवांगन द्वारा किया गया।
उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश को बताते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में भी हमने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है। पिछले महीने हमने कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है। मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती यात्रा को समझना है, तो यहां मेडिकल शिक्षा के विकास को समझना होगा। पहले यहां रायपुर में ही मेडिकल कॉलेज था, अब प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुके हैं। हमारी सरकार ने बिलासपुर में मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया है। इसके साथ ही कोनी में शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज के लिए भूमि का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। हमने एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने की व्यवस्था आरंभ की है। आईआईटी की तर्ज पर हम राज्य के जशपुर, बस्तर, कबीरधाम, रायपुर और रायगढ़ में प्रौद्योगिकी संस्थाओं का निर्माण करने जा रहे हैं। हमारी युवा आबादी हमारे लिए बड़ी संभावना है। हम राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को प्रदेश में ला रहे हैं। नवा रायपुर को हम एडुसिटी के रूप में विकसित कर रहे हैं। हम निफ्ट, नाइलिट और फॉरेसिंक यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान यहां आरंभ कर रहे हैं। युवाओं को पढ़ने-लिखने की बेहतर जगह मिल पाए, इसके लिए हम रायपुर नालंबा परिसर के तर्ज पर 34 नगरीय निकायों में अत्याधुनिक लाईब्रेरी बना रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट, अपर कलेक्टर व प्रभारी जिला पंचायत सीईओं श्री विनय पोयाम, श्री नरेन्द्र पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, श्री अमित पटेल सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
परेड में 11 प्लाटून हुए शामिल
गणतंत्र दिवस परेड में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह व द्वितीय कमांडर निरीक्षक श्री त्रिलोक प्रधान ने प्रतिनिधित्व किया। गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष कुल 11 टोलियां शामिल हुई, जिसमें 17वीं वाहिनी छसबल जिला कबीरधाम प्लाटून कमांडर श्री उमेंश भगत, जिला पुलिस बल (पुरुष) प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक सिकंदर कुर्रे, जिला पुलिस बल (महिला) से प्लाटून कमांडर एसआई श्रीमती शालिनी वर्मा, नगर सेना प्लाटून कमांडर एएसआई श्री कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, वन विभाग प्लाटून कमांडर वन रक्षक श्री तारकेश यादव, एनसीसी (बालक) पी जी कॉलेज कवर्धा, प्लाटून कमांडर जूनियर अंडर ऑफिसर श्री तामेश्वर निषाद, एनसीसी (बालिका) आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा प्लाटून कमांडर, जूनियर अंडर ऑफिसर सतवंतिन निषाद, एनसीसी (बालिका) स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कवर्धा प्लाटून कमांडर सरजेंट प्रतीक्षा वाचकर, एनसीसी (बालक)-पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक स्कूल कवर्धा सारजेंट श्री जय कुंभकार, एनसीसी बालिका पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मध्यम स्कूल कवर्धा सारजेंट सांची गंधर्व और जिला गाइड टीम कवर्धा दल नायिका सविता साहू ने परेड का प्रतिनिधित्व किया। परेड के साथ पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धु्रर्वे, प्रेमेन्द्र चंदेल, आरक्षक मो. साजिद खान, मोहित कुमार, शिवम मंडावी, राम लोचन, बिगुलर श्री शिवकुमार साहू और श्री दिलचंद के साथ अपने स्वर दिए।
शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
जिला मुख्यालय के पीजी कालेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के 6 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, कला, संस्कृति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। समारोह की शुरूआत में सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा, होली क्रॉस स्कूल और दिशा पब्लिक स्कूल कवर्धा के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक की प्रस्तुति दी। इसके अलावा जिले के गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोड़ला द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं गौधन, अभ्युदय स्कूल कवर्धा द्वारा इंडियन फोक डांस, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्री मैट्रिक छात्रावास कवर्धा द्वारा छत्तीसगढ़ी रीमिक्स, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल बिरकोना द्वारा छत्तीसगढ़ी रीमिक्स और अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा द्वारा यूनिटी ऑफ इंडिया पर शानदार प्रस्तुती दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण
सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पहला स्थान कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोड़ला, दूसरा स्थान अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्री मैट्रिक छात्रावास कवर्धा और तीसरा स्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा रहा।
परेड का पुरस्कार वितरण
आकर्षक मार्च पास्ट में सिनियर डिविजन प्लाटून में . जिला पुलिस बल (महिला) को पहला 17वीं वाहिनी छसबल को दूसरा एवं नगर सेना प्लाटून को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर डिविजन प्लाटून में एनसीसी (बालक) पी जी कॉलेज कवर्धा प्रथम स्थान, एनसीसी (बालिका) आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा दूसरा स्थान और एनसीसी (बालक)-पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक स्कूल कवर्धा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
उपलब्धियों पर आधारित झांकी में महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रथम
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई। जिसमें प्रथम स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग, दूसरे स्थान पर आदिम जाति कल्याण विभाग एवं तीसरे स्थान पर जिला पंचायत कबीरधाम को प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 166 अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित
उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित 77वीं गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के अंतर्गत अलग-अलग विभागों के 166 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस पर कबीरधाम जिले के शहीद के परिवार हुए सम्मानित
उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के शहीद जवान श्री नरेन्द्र शर्मा के भतीजा श्री ललित शर्मा, शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री कुमारी संगीता मेरावी को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।



